India vs South Africa 1st T20I (Image Source: IANS)
South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसाआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।
स्प्लीन इंजरी से उबरकर विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को खेलने जा रहे श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के विरुद्ध इस सीरीज में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से फिटनेस क्लीयरेंस लेना होगा। अय्यर को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11-18 जनवरी के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच वडोदरा मे खेला जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरे मुकाबले का आयोजन होगा। सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाना है। इसके बाद दोनों देश 21-31 जनवरी के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे।