Sydney: India vs Australia 3rd ODI Match (Image Source: IANS)
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बाईं पसली में चोट लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर की जांच में इंटरनल ब्लीडिंग पाई गई है।
ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को भारत वापस लौटने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कम से कम एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनल ब्लीडिंग के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अय्यर को 2-7 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। फिलहाल अय्यर की हालत स्थिर है।