आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया था। लेकिन, आईपीएल में वह अभी सक्रिय हैं। धोनी 44 साल के हो चुके हैं। इसलिए अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर उनके फैंस के मन में कई सवाल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने शुक्रवार को कहा कि धोनी अगले सीजन में खेलने को तैयार हैं। विश्वनाथन का बयान धोनी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
आईएएनएस से बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2026 में एमएस धोनी के खेलने की संभावना है।
विश्वनाथन ने सीएसके और आरआर के बीच संजू सैमसन के ट्रेड से संबंधित खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में ऐसी खबरें आती रहेंगी। फिलहाल इन खबरों का आधार नहीं है।