IPL Chairman Arun Dhumal bats for Hybrid pitches in India (Image Source: IANS)
IPL Chairman Arun Dhumal: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में सोमवार को भारत की पहली हाइब्रिड पिच का अनावरण किया गया।
एक भव्य कार्यक्रम में इस पिच को दुनिया के सामने लाया गया। इस अवसर पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल और पॉल टेलर, इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एसआईएस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक के साथ-साथ एचपीसीए के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अरुण धूमल ने कहा, "मैं धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारत की पहली एसआईएस ग्रास हाइब्रिड पिच के उद्घाटन को देखकर रोमांचित हूं। यह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएगा। आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हाइब्रिड पिचों जैसी नई तकनीकों को अपनाकर हमने ऐसा किया है।