Second Test: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच की आउटफ़ील्ड को आईसीसी से 'असंतोषजनक' रेटिंग मिली है। इसके साथ ही वेन्यू के खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया है।
कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी ओवर नहीं डाला जा सका था। वो भी तब जब तीसरे दिन खेल के समय के दौरान ज़रा भी बारिश नहीं हुई थी। इस मैच से पहले राज्य के पीडब्लूडी विभाग ने ग्रीन पार्क के स्टैंड्स को असुरक्षित करार दिया था, इसके साथ ही विभाग ने पदाधिकारियों को दर्शकों के लिए सीमित संख्या में ही अपर लेवल की सीट मुहैया कराने के निर्देश दिए थे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ग्रीन पार्क स्टेडियम का उपयोग राज्य सरकार के साथ हुए समझौते के करार के तहत करता है। समझौते के अनुसार सरकार के पास ज़मीन का मालिकाना हक़ है लेकिन स्टेडियम और उसके देखरेख की ज़िम्मेदारी यूपीसीए के पास है।