Kanpur: Day 4 of the Second Test cricket match between India and Bangladesh (Image Source: IANS)
Second Test: भारत ने सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चौथे दिन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की बढ़त के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26/2 है।
कानपुर टेस्ट मैच में बारिश पहले दिन से ही विलेन बना रहा जिसके कारण अधिकांश समय खेल नहीं हो पाया। हालांकि, टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे मैच में रोमांच भर दिया है और अब टीम जीत के नजदीक है।
मैच के चौथे दिन भारत ने पहले बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। इसके बाद रोहित ब्रिगेड ने टेस्ट में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।