Kanpur: Day 4 of the Second Test cricket match between India and Bangladesh (Image Source: IANS)
Second Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट में रोहित ब्रिगेड का आक्रामक अंदाज दिखा और उन्होंने टेस्ट में टी20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी की। वहीं, इस पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को 'बैजबॉल' की झलक दिखाई दी।
दूसरे सत्र में बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की तेज शुरुआत की नींव सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने रखी।
वॉन ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, "मैं देख रहा हूं कि भारत बैजबॉल खेल रहा है।"