Kolkata: 1st T20 match between India and England (Image Source: IANS)
अभिषेक शर्मा की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 132 रन पर समेट दिया। 133 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आसानी से इंग्लैंड पर जीत हासिल कर ली।
भारत की जीत की शुरुआत शानदार रही, संजू सैमसन ने चार चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाए।