KKR VS LSG: मिशेल मार्श (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 87) की आतिशी पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को उसके ही घरेलू मैदान में मंगलवार को रोमांचक आईपीएल मुकाबले में मात्र चार रन से हरा दिया।
लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर जबरदस्त संघर्ष में केकेआर को सात विकेट पर 234 रन पर रोक दिया। लखनऊ की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि केकेआर को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के निकोलस पूरन को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
केकेआर के सामने एक बड़ा लक्ष्य था लेकिन रहाणे और नारायण द्वारा एक बढ़िया शुरुआत दिलाने के बाद केकेआर मुकाबले में आ गई थी और फिर वेंकटेश अय्यर ने भी रहाणे का पूरा साथ दिया, हालांकि रहाणे के आउट होने के बाद तस्वीर आहिस्ता-आहिस्ता बदलने लगी और मैच अंत में लखनऊ के पाले में आ गया।