Lucknow Super Giants: सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट की मात्र 47 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों से सजी नाबाद 89 रन की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को 26 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से पीटकर आईपीएल में पांच मैचों में अपनी चौथी दर्ज की।
पूरी तरह से एकतरफा रहा है आज का यह पहला मुकाबला। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जूझती नजर आई और कोलकाता ने 26 गेंद शेष रहते आठ विकेट से आसानी से यह मुकाबला जीत लिया है। फिल सॉल्ट के रूप में उनको एक बेहतरीन ओपनर मिला है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली।
लखनऊ के लिए केवल निकोलस पूरन ही एक अच्छी पारी खेल सके जिसकी वजह से टीम 161 रन बनाने में कामयाब हुई थी। पूरन की 45 रन की आतिशी पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 28वें मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन यह स्कोर कोलकाता को रोकने के लिए प्रयाप्त नहीं था। कोलकाता ने 15.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 162 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।