Lahore: ICC Champions Trophy semifinal cricket match between India and Australia (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy: । क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पैट्रिक मोरोनी को राष्ट्रीय पुरुष टीम का नया संयोजक चयनकर्ता नियुक्त किया है। साल की शुरुआत में, सीएसए ने इस पद को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके लिए 29 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे।
विक्टर म्पित्सांग के साल 2023 में हटने के बाद से यह पद खाली था। उनके जाने के बाद टेस्ट कोच शुक्री कोनराड और सीमित ओवरों के कोच रॉब वॉल्टर टीमों का चयन करते थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद जब वॉल्टर ने पद छोड़ा, तो कोनराड ने सभी फॉर्मेट्स की जिम्मेदारी संभाल ली।
पैट्रिक मोरोनी ने स्कूल स्तर पर खेल और मार्केटिंग निदेशक के रूप में काम किया है। वह कई चयन समितियों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें यूथ मेंस टैलेंट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम और लायंस क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर जैसे पद शामिल हैं।