लियोनल मेसी ने अपनी 70 फुट की प्रतिमा का किया अनावरण (Image Source: IANS)
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपनी 70 फुट की प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया। यह प्रतिमा कोलकाता के बिग बेन और डिएगो माराडोना की प्रतिमा के पास स्थित है। प्रतिमा स्थल पर फैंस की भारी भीड़ थी। इस दौरान प्रतिमा के नजदीक उपस्थित फैंस के बीच भारी उत्साह दिखा। फैंस मेसी नाम के नारे लगा रहे थे।
लियोनल मेसी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की है।
इससे पहले लियोनल मेसी करीब 3 बजे सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उस समय फैंस की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर जमा थी। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सड़क के दोनों तरफ फैंस मेसी की एक झलक पाने को बेताब दिखे। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें हयात रीजेंसी होटल में पहुंचाया गया। मेसी के लिए कमरा नंबर 730 आरक्षित है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा सातवां फ्लोर आरक्षित है।