'Little bit of misunderstanding, we move on': Head and Siraj clear the air after heated exchange in (Image Source: IANS)
ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर हुई तीखी बहस के बाद स्थिति साफ कर दी है। सिराज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को 140 रन पर आउट कर दिया था।
82वें ओवर की चौथी गेंद पर, सिराज ने एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को बोल्ड किया और उन्हें जोरदार विदाई दी तथा आक्रामक तरीके से स्टैंड की ओर वापस जाने का इशारा किया। इस पर हेड ने तेज गेंदबाज को जवाब दिया और फिर अपने घरेलू दर्शकों के खड़े होकर तालियां बजाने के बाद मैदान से बाहर चले गए।
इसके बाद, जब भी सिराज डीप में फील्डिंग कर रहे थे या गेंदबाजी करने आए, तो एडिलेड के दर्शकों ने लगातार हूटिंग की, ताकि हेड के साथ उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की जा सके।