LSG VS CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट की हार पर विचार करते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम "10-15 रन पीछे रह गई।"
पंत की अपनी पारी 49 गेंदों पर 63 रनों की थी - जो इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक था - लेकिन इसमें वह चमक नहीं थी जिसकी उनकी टीम को सख्त जरूरत थी। पावरप्ले के अंदर एडेन मार्करम और निकोलस पूरन के आउट होने के बाद जल्दी बल्लेबाजी करने आए पंत ने मिशेल मार्श और आयुष बदौनी के साथ साझेदारी बनाने और पारी को मजबूत करने की कोशिश की। हालांकि नींव तो थी, लेकिन अंतिम दस ओवरों में तेजी के कुछ ही मौके मिले।
पंत ने मैच के बाद कहा, "हमें लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए, हम लगातार विकेट खोते रहे, जब भी गति मिली, हम लगातार विकेट खोते रहे और साझेदारी नहीं कर पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, थोड़ा रुककर, हम दस रन और बना सकते थे। निश्चित रूप से हर मैच के साथ अपनी बल्लेबाजी को लेकर बेहतर महसूस कर रहा हूं... लय में आ रहा हूं।"