Advertisement

पूरन, मारक्रम और बदौनी की आतिशी पारियों से लखनऊ ने रोका गुजरात का विजय रथ (लीड-1)

LSG VS GT: निकोलस पूरन (61), एडन मारक्रम (58) और आयुष बदौनी (नाबाद 28) की आतिशी पारियों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते गुजरात टाइटंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया और

Advertisement
Lucknow: IPL 2025- LSG VS GT
Lucknow: IPL 2025- LSG VS GT (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 12, 2025 • 08:00 PM

LSG VS GT: निकोलस पूरन (61), एडन मारक्रम (58) और आयुष बदौनी (नाबाद 28) की आतिशी पारियों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते गुजरात टाइटंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

IANS News
By IANS News
April 12, 2025 • 08:00 PM

गुजरात ने साई सुदर्शन (56) और कप्तान शुभमन गिल (60) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 120 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट पर 180 रन बनाये। लखनऊ ने फिर 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाकर आसान जीत हासिल की। लखनऊ की छह मैचों में यह चौथी जीत है जबकि गुजरात की छह मैचों में यह दूसरी हार है। इस हार के बावजूद गुजरात तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि लखनऊ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

Also Read

इस स्टेडियम में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। आज जिस तरह से एलएसजी ने वापसी की, वह अदभुत है। जीटी की शुरुआत अच्छी थी। 12 ओवर में 120 रन बोर्ड पर थे। इसके बाद वहां से एलएसजी के गेंदबाजों ने पहले सफल वापसी की और फिर उनके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इनफॉर्म मार्श की गैरमौजूदगी में भी पूरन और मारक्रम ने कमाल की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में अच्छा योगदान दिया। मारक्रम को उनकी पारी और दो कैचों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पूरन ने मात्र 34 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी में सात छक्के और एक चौका लगाया। पारी की शुरुआत में एडन मारक्रम ने 31 गेंदों पर 58 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया। खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान ऋषभ पंत ओपनिंग में उतरे और 18 गेंदों में चार चौकों के सहारे 21 रन बनाये। मारक्रम और पंत ने ओपनिंग साझेदारी में 6.2 ओवर में 65 रन जोड़े।

पूरन आतिशी अर्धशतक बनाने के बाद 155 के टीम के स्कोर पर आउट हुए लेकिन तब तक वह लखनऊ को जीत की तरफ अग्रसर कर चुके थे। डेविड मिलर के 19वें ओवर में आउट होने के बाद बदौनी ने आखिरी ओवर में चौका-छक्का मारकर तीन गेंद पहले मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 36 रन पर दो और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 34 रन पर दो विकेट लेकर गुजरात के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया। बिश्नोई ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन को और आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को आउट कर लखनऊ की वापसी कराई जबकि शार्दुल ने आखिरी ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया के विकेट झटके।

सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। गिल ने 38 गेंदों पर 60 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। जोस बटलर ने 16, रदरफोर्ड ने 22 और शाहरुख खान ने नाबाद 11 रन बनाये।

अंतिम आठ ओवर में एलएसजी ने सिर्फ 60 रन दिए। पहले 12 ओवरों के बाद जीटी की टीम ने 120 रन बना लिए थे। उसके बाद एलएसजी के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। गिल और सुदर्शन ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने एक विशाल स्कोर की नींव रखी थी लेकिन उसके बाद शायद पिच थोड़ी धीमी हुई। हालांकि पिच दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए ठीक लग रही थी जिसे मारक्रम, पूरन और बदौनी ने साबित किया।

सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। गिल ने 38 गेंदों पर 60 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। जोस बटलर ने 16, रदरफोर्ड ने 22 और शाहरुख खान ने नाबाद 11 रन बनाये।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

TAGS LSG VS GT
Advertisement