LSG VS GT: निकोलस पूरन (61), एडन मारक्रम (58) और आयुष बदौनी (नाबाद 28) की आतिशी पारियों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते गुजरात टाइटंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
गुजरात ने साई सुदर्शन (56) और कप्तान शुभमन गिल (60) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 120 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट पर 180 रन बनाये। लखनऊ ने फिर 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाकर आसान जीत हासिल की। लखनऊ की छह मैचों में यह चौथी जीत है जबकि गुजरात की छह मैचों में यह दूसरी हार है। इस हार के बावजूद गुजरात तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि लखनऊ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
इस स्टेडियम में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। आज जिस तरह से एलएसजी ने वापसी की, वह अदभुत है। जीटी की शुरुआत अच्छी थी। 12 ओवर में 120 रन बोर्ड पर थे। इसके बाद वहां से एलएसजी के गेंदबाजों ने पहले सफल वापसी की और फिर उनके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इनफॉर्म मार्श की गैरमौजूदगी में भी पूरन और मारक्रम ने कमाल की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में अच्छा योगदान दिया। मारक्रम को उनकी पारी और दो कैचों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।