LSG VS MI: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मैच में दिग्वेश ने बहुत किफायती गेंदबाजी की और उनकी टीम को 12 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
मुंबई 204 रन का पीछा कर रही थी और दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वह लखनऊ सुपरजायंट्स के एकमात्र गेंदबाज थे जिनका इकॉनमी रेट 6 से नीचे रहा। वहीं शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने अपने-अपने चार ओवरों में 40 या उससे ज्यादा रन दिए।
वॉटसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "ऐसा लग रहा था मानो दिग्वेश आईपीएल के लिए ही पैदा हुआ हो। वह डरे नहीं, पूरे आत्मविश्वास से मैदान में थे, सीना ठोककर खेल रहे थे। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह खेल को बहुत सिंपल रखते हैं। वह दौड़कर आते हैं, कैरम बॉल और ऑफ-स्पिन जैसी विविधताएं इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी लेंथ पर पकड़ उन्हें खास बनाती है।"