Border Gavaskar Trophy: मोहम्मद शमी और सायन घोष के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बंगाल की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में बंगाल की टीम ने एक रोमांचक मुक़ाबले में चंडीगढ़ को तीन रनों से मात दी।
बंगाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसमें करण लाल ने 33 और मोहम्मद शमी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋतिक चटर्जी ने भी 12 गेंदों में 28 रनों की अच्छी पारी खेली। बंगाल की टीम ने 15.1ओवर तक सिर्फ़ 114 रन ही बना पाई थी और उनके आठ बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे। हालांकि शमी ने पहले प्रदिप्त प्रमाणिक के साथ 24 रनों की अच्छी साझेदारी की और अंत में ख़ुद आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए, बंगाल को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में संदीप शर्मा के ख़िलाफ़ शमी ने दो सिक्सर और एक चौका लगाते हुए कुल 18 रन बटोरे।
इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम सिर्फ़ 156 रन ही बना पाई, जिसमें सायन घोष ने 30 रन देकर चार विकेट लिए। कनिष्क सेठ और शमी ने भी अच्छी किफ़ायती गेंदबाज़ी की।