Sir Viv Richards: वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स एंटीगा के सीडर वैली गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप में सह-मेजबान वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट में दावेदारी पर भी अपनी बात रखी।
टी20 विश्व कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण समाप्त हो गया है और टॉप-8 टीमें सुपर-8 चरण के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं। इस राउंड की शुरुआत बुधवार को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगी।
वेस्टइंडीज ने ग्रुप सी में अपने सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। अब टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला गुरुवार सुबह 6 बजे खेला जाएगा (भारतीय समयानुसार)। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी ग्राउंड में खेला जाएगा।