Mitchell Starc: भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 157 रन से पिछड़ने के बाद दूसरे डे नाईट टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को स्टंप्स तक पांच विकेट 128 रन पर गंवाकर हार के गहरे संकट में फंस गया है।
पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (140) के शानदार शतक से पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली और स्टंप्स तक भारत के पांच विकेट झटककर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
भारत का शीर्ष क्रम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहा। अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल सात, विराट कोहली 11 और कप्तान रोहित शर्मा छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए । युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 24 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो तथा मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।