Mullanpur: IPL match between Punjab Kings and Rajasthan Royals at Maharaja Yadavindra Singh Internat (Image Source: IANS)
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket:
मुल्लांपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस) पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान मुल्लांपुर इस साल अकेला ऐसा मैदान रहा है जहां पर पावरप्ले में अधिक रन नहीं बने हैं, जिसका कारण है शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां पर मिलने वाली मदद। जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास कर रही पंजाब और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए बल्लेबाज़ उनकी कुंजी हैं, ऐसे में यहां गुरुवार को होने वाले मुक़ाबले में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों की जंग रोचक होगी। चलिए एक नज़र डालते हैं इस मैच के आंकड़ों पर: