Mumbai: England's women cricket team captain Heather knight speaks during a press conference (Image Source: IANS)
![]()
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस) इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि अगर इस दौरे पर सिर्फ एक लाल गेंद के मैच के बजाय भारत के खिलाफ अधिक टेस्ट मैच होते तो उनकी टीम बेहतर गेंदबाजी करती, उन्होंने कहा कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होती और उन्हें अपने विरोधियों के विरुद्ध परखने का बेहतर तरीका मिलता।
इंग्लैंड की टीम को चार दिवसीय टेस्ट के ढाई दिन के भीतर भारत से 347 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, भारत के 428 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम दो पारियों में 136 और 131 रन पर आउट हो गई। नाइट ने कहा कि उन्होंने 2005 के बाद भारत में इंग्लैंड द्वारा खेले गए पहले टेस्ट से सबक सीखा है।