Mumbai: ICC Men's Cricket World Cup match between South Africa and England (Image Source: IANS)
Cricket World Cup: हेनरिक क्लासेन (109) के शानदार शतक और मार्को जेनसन की नाबाद 75 रन की तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट पर 399 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया। इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। रासी वान डेर डुसेन ने 60 और कार्यवाहक कप्तान एडन मारक्रम ने 42 रन बनाये।
साउथ अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट 243 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद क्लासेन और जेनसन ने इसके बाद 151 रन की विस्फोटक साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।