Mumbai : IPL match between Mumbai Indians and Rajasthan Royals (Image Source: IANS)
Mumbai Indians:
![]()
मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर टाटा आईपीएल 2024 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रॉयल्स ने एमआई के 126 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर शेष रहते पार कर लिया। जियोसिनेमा टाटा आईपीएल विशेषज्ञ शेन वॉटसन, पार्थिव पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 'मैच सेंटर लाइव' पर रियान पराग (54*) और ट्रेंट बोल्ट (3/22) के मैच जीतने वाले योगदान का विश्लेषण किया।