आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के लिए अभियान का आगाज अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की ओर होगी। हालांकि फाइनल सहित पिछले सीजन इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ था और तीनों ही बार जीत केकेआर के हाथ लगी थी।
केकेआर के शीर्ष क्रम की काट शमी के पास
एसआरएच के गेंदबाज इस सीजन पावरप्ले में अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक खर्चीले साबित हुए हैं और उन्होंने 11.4 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं केकेआर के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद सबसे धीमी गति (7.8) से रन बनाए हैं। एसआरएच के खेमे में मोहम्मद शमी जैसा अनुभव मौजूद है और कोलकाता शमी का होम ग्राउंड भी है। हालांकि शमी अब तक लय में नजर नहीं आए हैं लेकिन केकेआर के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। शमी ने क्विंटन डी कॉक को सात टी20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है जबकि सुनील नारायण को भी वह चार पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में लय तलाश रही केकेआर की सलामी जोड़ी के लिए शमी चुनौती बन सकते हैं।