Advertisement

जांघ में चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हुए चमीरा

The ICC Men: कोलम्बो, 11 फरवरी (आईएएनएस) तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंत चमीरा जांघ की चोट की वजह से अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह असिथा फ़र्नांडो को बुलाया गया है। दूसरा वनडे बुधवार

IANS News
By IANS News February 11, 2024 • 18:54 PM
Mumbai: The ICC Men's Cricket World Cup match between India and Sri Lanka
Mumbai: The ICC Men's Cricket World Cup match between India and Sri Lanka (Image Source: IANS)
Advertisement
The ICC Men:

कोलम्बो, 11 फरवरी (आईएएनएस) तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंत चमीरा जांघ की चोट की वजह से अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह असिथा फ़र्नांडो को बुलाया गया है। दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाना है।

पहले वनडे में श्रीलंका की 42 रन की जीत में चमीरा अपने आठवें ओवर में पवेलियन लौट गए थे। उन्‍होंने उस मैच में दो विकेट लिए थे लेकिन आगे नहीं खेल सके। अब पता चला है कि उनकी बायीं जांघ में चोट लगी है। पता चला है कि इस चोट का उनकी पिछली चोट से कोई संबंध नहीं है। पिछले साल घुटने की चोट की वजह से उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

Trending


वर्तमान चोट की सीमा के बारे में अभी पता नहीं है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज़ का शुक्रवार के मैच के बाद स्कैन किया गया, जिसके नतीजों को देखते हुए उन्‍हें परामर्श के लिए यूके में एक विशेषज्ञ के पास भेजा गया है।

श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंद्रा हलनगोडा ने क्रिकइंफो को बताया, "वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन जब तक विशेषज्ञ से हमें कोई जवाब नहीं मिलता, हमें उनकी चोट की असल वजह का नहीं पता नहीं चलेगा।"

उनकी जगह चुने गए फ़र्नांडो नवंबर 2022 में पिछला वनडे खेले थे, यह भी अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ था। उन्‍होंने अब तक पांच वनडे खेले हैं। हालांकि उन्‍होंने टेस्‍ट में प्रभावित किया जहां उन्‍होंने अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ छह विकेट लिए और श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई।


Cricket Scorecard

Advertisement