Advertisement

शांतो तीनों प्रारूप के कप्तान बने, ग़ाज़ी अशरफ़ नए मुख्य चयनकर्ता

Najmul Hossain Shanto: ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस) नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। कम से कम टी20 प्रारूप में शान्तो को कप्तान बनाया जाना अचरज भरा फ़ैसला इसलिए है क्योंकि आगामी टी20

Advertisement
Najmul Hossain Shanto appointed Bangladesh captain across all format
Najmul Hossain Shanto appointed Bangladesh captain across all format (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 13, 2024 • 01:54 PM

Najmul Hossain Shanto:

IANS News
By IANS News
February 13, 2024 • 01:54 PM

Trending

ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस) नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। कम से कम टी20 प्रारूप में शान्तो को कप्तान बनाया जाना अचरज भरा फ़ैसला इसलिए है क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन के ही बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व करने की संभावना जताई जा रही थी।

शान्तो ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैचों में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था। शान्तो को कप्तानी दिए जाने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नई नीति है जिसके तहत वह युवा खिलाड़ियों को कप्तानी की स्थाई भूमिका देना चाहता है।

हालांकि कप्तानी की पहली पसंद अभी भी शाकिब ही थे लेकिन अपनी आंख की ताज़ा हालत बीसीबी से साझा किए जाने के बाद बोर्ड ने शान्तो को कप्तान नियुक्त करने का फ़ैसला किया।

शान्तो को कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ साथ बीसीबी ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ग़ाज़ी अशरफ़ को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। वह पूर्व में बीसीबी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अशरफ़ के अलावा एक अन्य पूर्व खिलाड़ी हन्नान सरकार को चयन समिति में शामिल किया गया है।

नए कप्तान शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूप में केंद्रीय अनुबंध मिल गया है।

Advertisement

Advertisement