Nepal, Bhutan, Indonesia among winners of ICC Development Awards 2024 (Image Source: IANS)
ICC Development Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सात श्रेणियों में 2024 आईसीसी डेवलपमेंट्स अवॉर्ड्स के वैश्विक विजेताओं की घोषणा की है।
2002 में शुरू किए गए 'डेवलपमेंट अवॉर्ड्स' का मकसद क्रिकेट के एसोसिएट सदस्यों की नई सोच और कोशिशों को सम्मान देना है। आईसीसी क्रिकेट को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।
2024 के अवॉर्ड्स में कुल सात श्रेणियां हैं। इस बार 'आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर अवॉर्ड' नामक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु, सम्मान पाने वाले आठ सदस्य देश हैं।