Arun Jaitley Stadium: आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि कप्तान संजू सैमसन फ्रेंचाइजी की रिटेंशन रणनीति की निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल थे।
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है।
राहुल द्रविड़ ने जियो सिनेमा से कहा, "हमने तय किया था कि हम छह में से छह खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। हमने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया। हमने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभा पर भरोसा है। हम उस कोर को बनाए रखना चाहते हैं और उसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।"