New York: Pakistan cricket team coach Gary Kirsten during a press conference ahead of the ICC T20 Wo (Image Source: IANS)
ICC T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने खुलासा किया है कि उन्हें जल्द ही एहसास हो गया था कि पाकिस्तान के 'व्हाइट-बॉल कोच' के तौर पर वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकते, जिसके चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा।
कर्स्टन को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान का 'व्हाइट-बॉल कोच' नियुक्त किया गया था, उस समय जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे, लेकिन छह महीने बाद ही कर्स्टन ने पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद कुछ महीने बाद गिलेस्पी ने भी पद छोड़ दिया, जो ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की वनडे सीरीज जीतने के समय कोच थे।