भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में टॉस के दौरान 'हैंडशेक' नहीं हुआ। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सफाई दी है कि बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में टॉस के समय पारंपरिक तौर पर हाथ न मिलाना अनजाने में हुआ था। यह 'ध्यान भटकने की वजह से' हुआ।
शनिवार को नियमित कप्तान अजीजुल हकीम के स्थान पर उप-कप्तान जवाद अबरार ने टॉस में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाया।
इस मामले पर बीसीबी ने अपने बयान में कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने शुरुआती मैच से पहले टॉस के समय हुई एक अनजाने और अनुचित कार्रवाई पर गौर किया है, जो बांग्लादेश और भारत के बीच हुआ था। बीमारी के कारण, नियमित कप्तान अजीजुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके, और उप-कप्तान जवाद अबरार ने इस मौके पर टीम का प्रतिनिधित्व किया।"