महिला दृष्टिबाधित टीम के टी20 विश्व कप जीतने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दी बधाई (Image Source: IANS)
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहली महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजेय रही। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भारतीय टीम को बधाई दी है।
मोहन चरण मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को उनकी ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीत पर बहुत-बहुत बधाई। आपके शानदार प्रदर्शन, अनुशासन और पक्के इरादे ने देश को गर्व महसूस कराया है। आपकी लगातार सफलता और भविष्य की उपलब्धियों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराया।