Visakhapatnam: 3rd ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 वनडे फॉर्मेट में बेहद खास रहा है। इस साल भारत ने कुल 14 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 11 जीत दर्ज की। इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 3 ही मैच गंवाए।
इस साल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर पर मात दी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। आइए, इस साल सीरीज-दर-सीरीज टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड: भारत ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली। नागपुर में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को 248 रन पर समेटने के बाद भारत ने महज 38.4 ओवरों में 4 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली।