Padmakar Shivalkar passes away of old-age aged 84 (Image Source: IANS)
Padmakar Shivalkar: पूर्व रणजी ट्रॉफी स्टार और मुंबई के लिए वर्षों तक खेले पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर का सोमवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने यह जानकारी दी।
वह अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। शिवालकर बदकिस्मत रहे कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया।
14 सितंबर 1940 को जन्मे शिवालकर बाएं हाथ के स्पिनर थे, जिन्होंने दो दशक लंबे करियर में मुंबई क्रिकेट की सेवा की।