खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी : दानिश कनेरिया (Image Source: IANS)
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की आलोचना की है। कनेरिया के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ते हैं।
दानिश कनेरिया ने यह टिप्पणी भारत-पाकिस्तान के बीच 'हैंडशेक विवाद' के बाद की है, जिस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दानिश कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट इस समय दयनीय स्थिति में है। ऐसा अक्सर होता है। जब कोई समस्या (हाथ मिलाने में आनाकानी) होती है, तो जिम्मेदारी लेने के बजाय, वे दूसरों पर दोष मढ़ते रहते हैं।"