PCB chief Mohsin Naqvi threatens ‘legal action’ against fan for altercation with Haris Rauf (Image Source: IANS)
Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि मुल्तान और रावलपिंडी तीनों टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे।
नकवी ने कहा, "ईसीबी ने मुल्तान और रावलपिंडी में टेस्ट खेलने के प्रति अपनी रजामंदी जाहिर कर दी है।"
उनके प्रवक्ता मोहम्मद रफ़ीउल्लाह ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से पुष्टि करते हुए कहा, "इस बारे में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए। श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। हम लगातार ईसीबी के संपर्क में बने हुए हैं और वे वेन्यू को लेकर भी संतुष्ट हैं।"