भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह को दिन में अधिकतम 12 ओवर गेंदबाजी का टारगेट रखना चाहिए। इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहिए।
बोर्ड यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बुमराह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने खास बातचीत का आयोजन किया था, जिसमें रमन ने आईएएनएस से कहा, "अभी तक भारत ने बुमराह के इंग्लैंड में खेलने वाले टेस्ट मैचों पर फैसला नहीं किया है। बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खत्म होने के बाद चीजें ज्यादा स्पष्ट होंगी। हां, बुमराह की उपलब्धता भारत के लिए की-फैक्टर है। यह काफी हद तक तय है कि वह तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा नहीं खेलेंगे, तो यह अपेक्षाकृत आसान हो जाता है। आपको पता है कि आप उन्हें दो टेस्ट मैचों में खेलता नहीं देख पाएंगे।"