Navi Mumbai: ICC Women's World Cup : India vs Bangladesh (Image Source: IANS)
Navi Mumbai: भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह तेजी से रिकवरी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए आभार जताया है।
अक्टूबर में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 के लीग स्टेज मैच के दौरान प्रतिका रावल को दाहिने टखने और घुटने में चोट लगी थी। परिणामस्वरूप, उन्हें टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था।
प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं पिछले कुछ दिनों में मिली शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती थी। मैं अच्छी तरह से ठीक हो रही हूं। मैं बेहतरीन मेडिकल सपोर्ट के लिए आभारी हूं, और जल्द ही मैदान पर वापसी का इंतजार कर रही हूं।"