Rabada four-fer propels MI Cape Town to maiden SA20 title (Image Source: IANS)
MI Cape Town: एमआई केपटाउन के दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार शाम अपनी टीम को एसए20 का खिताब दिला दिया। यह मुकाबला वांडरर्स में खेला गया था।
रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर सिर्फ 25 रन दिए और सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो एमआई केपटाउन के 181/8 के स्कोर का पीछा कर रहे थे। यह एसए20 फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।
रबाडा ने मैदान ने प्वाइंट पर डाइव लगाकर सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम का बेहतरीन कैच भी पकड़ा, जिससे मैच पूरी तरह एमआई केपटाउन के पक्ष में चला गया।