Rajkot: Third day of the third cricket test match between India and England (Image Source: IANS)
![]()
राजकोट, 17 फरवरी (आईएएनएस) भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच के बाद पहली पारी में 319 रन पर समेट दिया जिससे उसे पहली पारी में 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।
भारत ने तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में शतकवीर बेन डकेट सहित तीन विकेट झटके जिससे लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 61 ओवर में 290/5 था। भारत ने लंच के बाद शेष पांच विकेट मात्र 29 रन पर निकालकर मेहमानों की पहली पारी को निपटा दिया।