Rajkot : Third ODI Match : India vs Australia (Image Source: IANS)
Third ODI Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अक्टूबर-नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार सिडनी में वनडे मैच और कैनबरा में टी20 मुकाबले के लिए पब्लिक टिकट एलोकेशन चार महीने पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है।
'सीए' के अनुसार एशेज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 'व्हाइट-बॉल सीरीज' के लिए टिकट खरीदने में भारतीय प्रवासियों की दिलचस्पी देखी गई है।
आलम ये रहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इन आठ मैचों के लिए 90 हजार टिकट्स, जिसमें मेलबर्न और ब्रिसबेन में होने वाले टी20 मैच भी शामिल हैं, टिकट बिक्री विंडो खुलने के दो सप्ताह बाद ही बिक चुके हैं।