Advertisement

पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे राशिद

Rashid Khan: अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। राशिद को यह चोट अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट 'स्फ़ाग़ीज़ा क्रिकेट लीग' (एससीएल) के दौरान लगी थी।

Advertisement
Rashid Khan back in the nets after recovering from injury
Rashid Khan back in the nets after recovering from injury (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Aug 29, 2024 • 07:58 PM

Rashid Khan: अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। राशिद को यह चोट अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट 'स्फ़ाग़ीज़ा क्रिकेट लीग' (एससीएल) के दौरान लगी थी।

IANS News
By IANS News
August 29, 2024 • 07:58 PM

अफ़ग़ानिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 9 से 13 सितंबर के बीच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच की मेज़बानी करनी है। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जो कि अफ़ग़ानिस्तान का घरेलू मैदान है। इस टेस्ट के लिए पहले दिन अभ्यास करने आई अफ़गानिस्तान टीम प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

Trending

एससीएल में राशिद स्पीन घर टाइगर्स टीम का हिस्सा थे, जिसके लिए उन्होंने लगातार तीन दिनों में तीन मैच खेलते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए और सिर्फ़ 5.09 की इकॉनमी से रन देते हुए 6 विकेट झटके।

20 अगस्त को इस लीग में आख़िरी बार उतरते हुए उन्होंने अमो शार्क्स के ख़िलाफ़ 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 53 रनों की आख़िरी पारी खेली थी। हालांकि इसी मैच के दौरान उनका पीठ दर्द उभर गया और वह टाइगर्स के आख़िरी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।

इससे एक सप्ताह पहले राशिद को द हंड्रेड के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था और वह ट्रेंट रॉकेट्स के आख़िरी दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद राशिद के पीठ के निचले हिस्से में दर्द उभरा था और नवंबर में उनकी सर्ज़री हुई थी। इसके कारण वह पांच महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। मार्च 2024 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के दौरान उनकी वापसी हुई। तब से वह आईपीएल, टी20 विश्व कप, हंड्रेड और एससीएल में टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं।

इससे एक सप्ताह पहले राशिद को द हंड्रेड के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था और वह ट्रेंट रॉकेट्स के आख़िरी दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement