World Cup Semi: भारत को महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वालीं ऋचा घोष डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर पश्चिम बंगाल पुलिस में शामिल हुईं हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) का पद संभाला।
22 वर्षीय ऋचा घोष सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में ड्यूटी पर आईं। यहां उन्होंने सीनियर अधिकारियों और पुलिस बल के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ऋचा घोष को बधाई देते हुए लिखा, "महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष बुधवार को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर स्टेट पुलिस में शामिल हुईं। उन्हें सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) के तौर पर नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस में ऋचा का स्वागत है। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।"