भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
घरेलू क्रिकेट में हर फॉर्मेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। गायकवाड़ ने 117, 68, और 25 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 2-1 से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वनडे टीम में वापसी में गायकवाड़ के इस प्रदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इस वजह से भी गायकवाड़ की वापसी का रास्ता खुला। टीम में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाता है या नहीं।