ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी 223 दिनों के बाद वनडे टीम में खेल रहे हैं। 'रो-को' अंतिम बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना 500वां मैच खेलने उतरे। वह इस आंकड़े को छूने वाले पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं। रोहित सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 14 गेंदों का सामना कर सके, जिसमें एक चौके के साथ 8 रन बनाए।
दूसरी ओर, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 551वां मैच खेलने उतरे हैं। कोहली भारत की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने भारत की ओर से 123 टेस्ट, 302 वनडे और 126 वनडे मैच खेले हैं।