एस20: ब्रीत्जके-स्टब्स के बीच अटूट शतकीय साझेदारी, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार जीता खिताब (Image Source: IANS)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार एस20 खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टीम ने रविवार को न्यूलैंड्स में प्रिटोरिया कैपिटल्स के विरुद्ध एसए20 के 2025-26 सीजन का फाइनल 6 विकेट से जीता।
इससे पहले टीम ने साल 2023 और 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जबकि साल 2025 की ट्रॉफी एमआई केपटाउन ने जीती थी।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस टीम ने 1.1 ओवरों के खेल तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इस समय तक टीम के खाते में सिर्फ 1 ही रन जुड़ सका था।