एसए20: जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीते अपने-अपने मुकाबले (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 22 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पार्ल रॉयल्स पर बड़ी जीत दर्ज की।
जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच सेंचुरियन में मुकाबला खेला गया। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स ने रिली रूसो के 48, वियान मुल्डर के 43 और अकील हुसैन के 22 रन की मदद से 6 विकेट पर 168 रन बनाए।
प्रिटोरिया के लिए टाइमल मिल्स, कोडी युसूफ और ब्रायन पार्संस ने 2-2 विकेट लिए।