England Vs Australia: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले महीने भारत के खिलाफ एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की दौड़ में शामिल हैं। यह जानकारी इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने दी, बशर्ते वह आगामी 15 दिनों में चेस्टर-ली-स्ट्रीट में ससेक्स बनाम डरहम के मुकाबले में अपनी फिटनेस साबित कर दें।
30 वर्षीय आर्चर पिछले चार वर्षों से किसी भी प्रथम श्रेणी मुकाबले में नहीं खेले हैं। इस दौरान उन्हें कई बार चोटों का सामना करना पड़ा, जिनमें उनके परेशान करने वाले दाएं कोहनी की एक से अधिक बार सर्जरी और पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर शामिल है। उन्हें इस हफ्ते भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए चुना गया था, लेकिन आईपीएल में फील्डिंग करते समय अंगूठे में लिगामेंट चोट लगने के कारण वह बाहर हो गए।
हालांकि अब वह वापसी के करीब हैं, और इंग्लैंड आगामी आठ महीनों में बेहद अहम टेस्ट क्रिकेट सीजन की ओर बढ़ रहा है जिसमें भारत के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट और एक विदेशी एशेज दौरा शामिल है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक हैं।