Sharjah: ICC Women's T20 World Cup match between Sri Lanka and Pakistan (Image Source: IANS)
T20 World Cup: पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन की दोषी पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई। बुधवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान फातिमा ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 13वें ओवर की है, जब फातिमा को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। इसके बावजूद 22 वर्षीय ऑलराउंडर कमर पर हाथ रखकर कुछ देर क्रीज पर ही रहीं। इसके बाद धीमे-धीमे कदमों के साथ मैदान से बाहर चली गईं। उनकी इस हरकत को अंपायर के फैसले के प्रति असहमति माना गया।
'आईसीसी' के अनुसार फातिमा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है।