Shoriful misses out with injury as Bangladesh name squad for India Tests (Image Source: IANS)
India Tests: तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम कमर की चोट के कारण 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रहे भारत के आगामी टेस्ट दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम से बाहर हो गए हैं।
शरीफुल की जगह बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज जेकर अली अनिक को अपनी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है।
23 वर्षीय शरीफुल को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में दस विकेट से जीत दर्ज की थी।