Sitanshu Kotak given charge of India A team on tour of Bangladesh absence of VVS Laxman: Report (Image Source: IANS)
Sitanshu Kotak: सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज़ सितांशु कोटक भारत के बल्लेबाज़ी कोच बनने को तैयार हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार कोटक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ से यह ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जो कि 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू हो रही है।
52 साल के कोटक का प्रथम श्रेणी करियर 20 साल लंबा था और उन्होंने 2013 में संन्यास लिया। वह 2019 से ही एनसीए में एक बल्लेबाज़ी कोच के तौर पर जुड़े हैं।
उन्होंने इंडिया ए के कई दौरों पर प्रमुख कोच की भी भूमिका निभाई है, जबकि 2023 में आयरलैंड दौरे पर भारत की सीनियर टीम के भी कोच थे।